नगर निगम जालंधर के कमिश्नर श्री गौतम जैन और सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई जिसमे लोकल बॉडी मंत्री स. बलकार सिंह ,जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत , हल्का इंचार्ज दिनेश ढल, मैडम राजविंदर कौर, सफाई यूनियन चेयरमैन चंदर ग्रेवाल मजूद थे । इस मीटिंग में विधायक रमन अरोड़ा ने अपने हल्के में आ रही समस्याएं नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के समक्ष रखी और जल्दी से जल्दी समस्याएं दूर करने के लिए कहा विधायक रमन अरोड़ा ने कहा शहर को सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य जालंधर वासियों को मानसून सीजन में किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए जालंधर में सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए स्ट्रीट लाइट ठीक की जाए सफाई व्यवस्था को बेतहर किया जाए रोड्स की मरमत की जाए सभी काम पहल के आधार के ठीक किया जाए ।