शिव मंदिर बाजार पांधेया करतारपुर में सावन माह के हर सोमवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें सावन सोमवार को संकीर्तन के बाद भोले बाबा एवं युगल सरकार को खीर मालपुओं का भोग लगाएं गया । जिसमें प्रधान दीपक कुमार दीपा जी , अनिल भारद्वाज जी , हितोष भारद्वाज , बलराम भारद्वाज परिवार एवं सैदा परिवार द्वारा प्रशाद की सेवा की गई । संकीर्तन के बाद सरकारी लेक्चरर अमरीक सिंह जी को शिव मंदिर कमेटी द्वारा साम्मनित किया गया । इस मौके पर प्रधान दीपक कुमार दीपा , सोढ़ी लैहर , सुनील कुमार , अश्विनी शर्मा ,संजीव शर्मा , शामी कुमार , पवन पींचा , निखिल , रोहित सक्सेना , वरूण सनोंत्रा , दुशाल कुमार , सचिन खटवाल , विपन शर्मा , कार्तिक लैहर, मोहित शर्मा , जनक राज ,शोभित शर्मा , पूर्ण , अंकुर वालिया , सागर आंनद , आदि मोज़ुद थे ।