Jalandhar : 07 Nov 2024 दिल्ली पब्लिक स्कूल जालन्धर के द्वारा जूनियर गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। जूनियर गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेन्ट मे 6 टीमें भाग ले रही है। जिसमे दो टीमे हरियाणा और एक टीम हिमाचल प्रदेश से आई हुई। कार्यक्रम की शुरुआत टीमों के परिचय और खिलाड़ियों, के शपथ समारोह से हुई। डीपीएस के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें पंजाबी गिद्दा आकर्षण का केन्द्र रहा। ध्वजारोहण और तिरगें गुब्बारों को आकाश मे छोड़ने के साथ गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेन्ट की शुरुआत हुई। खेल शुरू होने से पहले सभी अलग टीमों के खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंची गई। उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन रहे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा भारत में बास्केटबाल की शुरुआत सन् 1904 मे मद्रास से हुई, जो शारिरीक सहनशक्ति, टीम भावना, बौद्धिक और शारीरिक कौशल को बढ़ाता हैं। बास्केटबाल खिलाड़ी को सक्रिय, गतिविधियों को टीम भावना के साथ तेज करता हैं जो विद्यार्थी के एकेडमिक मे मदद करता है। उन्होंने श्रीमती रितु कोल प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया कि रोचक खेल बास्केटबाल के टूर्नामेन्ट में भारतीय थलसेना को आमन्त्रित किया है। उद्घाटन समारोह में डी पी एस के शिक्षकगण, विद्यार्थी, थलसेना के प्रशिक्षक, कोच और रेफरी शामिल रहें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से साथ सम्पन्न हुआ।